Home छत्तीसगढ़ गार्डन जा रहे हो तो सावधान…खतरे में बच्चों और परिवार की जान…बिजली...

गार्डन जा रहे हो तो सावधान…खतरे में बच्चों और परिवार की जान…बिजली की खुली सैकड़ों नंगी तारें बनी मौत का सबब…लाईट्स गायब और बिजली तारें हैं खुली…लापरवाह नगर पालिका…6 साल पहले डिवाइडर में करेंट से हुई थी महिला की मौत…कलेक्टर ले संज्ञान…

117
0

मुंगेली/ गार्डन निर्माण में भारी भ्रष्टाचार के बाद गार्डन का निर्माण रुक गया था, भुपेश सरकार द्वारा दोबारा गार्डन निर्माण के लिए फंड जारी किया गया था, मुंगेली नगर पालिका के तत्कालीन अध्यक्ष संतुलाल सोनकर के कार्यकाल में गार्डन निर्माण का कार्य पूर्ण हुआ।मुंगेलीवासियों का कहना हैं राजनीतिक साजिश के चलते संतुलाल सोनकर को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी, जिसका लाभ कुछ भूमाफियाओं को मिला, और वे अब मुंगेली शहर को दीमक की तरह खोखला कर रहे हैं, सत्ता रहने के बाद भी मुंगेली शहर में विकास कार्य नहीं हो रहा, आम जनता का कार्य पहले नगर पालिका में सहजता से हो जाता था वहीं अब अपने कार्यो और राज्य शासन की योजनाओं का लाभ लेने भटकना पड़ रहा हैं जिसके चलते आम जनता बेहद आक्रोशित हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जब मुंगेली जिले में गौरव सिंह कलेक्टर बन कर आये थे तो उनके रहते डीएमएफ फंड के तहत 2 महीने में ही बहुत सारे कार्य हुए, बताया जाता हैं कि मुंगेली के नवागढ़ रोड स्थित गार्डन, पुष्प वाटिका में भी डीएमएफ फंड से बहुत सारे सुसज्जित लाईटिंग भी लगाई गई थी, जो दिखने में बहुत ही सुंदर एवं आकर्षक लगता था, परंतु कुछ महीने में ही ये सभी लाईट्स टूट गए हैं और उस जगह पर नंगे तार लटक रहे हैं, कुछ जगहों पर खुली तार में कामचलाऊ टेप चिपका दिया गया, वहीं बहुत सारे वायर खुले है, होल्डर निकले हुए हैं जिसके चलते गार्डन आने वाले परिवारों और बच्चों की जिंदगी खतरे में हैं। इन जगहों पर बच्चे खेलते रहते हैं, जिससे खतरा बना हुआ है।
गार्डन जाने वालों ने बताया कि पूरे गार्डन में जो नई साजसज्जा वाली बहुत सारी लाईट्स लगी थी वह कुछ महीनों में ही टूटफूट हो गई हैं, लाईट्स गायब हैं और सैकड़ों छोटे खुले तार डिवाइडरों के दोनों तरफ लटके हुए हैं, जिसमें यदि कभी भी गलती से करेंट सप्लाई हो गया तो लोगों की जान खतरे में पड़ सकती हैं। गार्डन जाने वालों ने नगर पालिका अधिकारियों और अध्यक्ष पर लापरवाही का आरोप लगाया हैं। गार्डन में लगे लाईट्स डीएमएफ फंड से लगाया गया हैं या नगर पालिका फंड से, इस संबंध में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई हैं।
मामले में कलेक्टर को संज्ञान लेते हुए जांच टीम बनाकर गार्डन में किये गए लाईट्स संबंधी कार्यो, उनमें हुये टूटफूट और खुले तार की जांच कराते हुए लाईटिंग व्यवस्था दुरुस्त करने एवं दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की आवश्यकता हैं, ताकि गार्डन में किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो।

आपको बता दे कि मुंगेली नगर पालिका की लापरवाही के चलते ही जुलाई 2017 में एक महिला की डिवाइडर में लगे खंबे में लटक रहे खुले बिजली तार की चपेट में आने से मौत हो गई थी, जिसमें कार्यवाही भी हुई थी, उसके बाद भी नगर पालिका मुंगेली द्वारा लापरवाही बरती जा रही हैं