मनीला। एक तरफ दुनिया के लगभग सभी देश कोरोना वायरस की चपेट में हैं वहीं फिलीपींस से एक और बुरी खबर आई है।फिलीपींस के उत्तरी प्रांत में एक और जानलेवा फ्लू फैलने का मामला सामने आया है।ये एक बर्ड फ्लू की तरह है और बटेर से फ़ैल रहा है. हालांकि शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये इंसान के लिए काफी घातक साबित हो सकता है।फिलीपींस ने बताया कि ये बेहद संक्रामक फ्लू है जो कि H5N6 और इन्फ्लुएंजा A वायरस की श्रेणी का है।इसकी मौजूदगी सबसे पहले एक बटेर फ़ार्म में पायी गई है. फिलीपींस के एग्रीकल्चर सेक्रेटरी विलियम डार ने बताया कि इसी इलाके में साल 2017 में बर्ड फ्लू भी फैला था।उस दौरान भी ये एक बटेर फ़ार्म से फैलना शुरू हुआ और एक ही फ़ार्म की 1500 से ज्यादा बटेर एक दिन में मर गई थीं।सुरक्षा के मद्देनज़र फिलहाल 12000 से ज्यादा बटेरों को मारकर सुरक्षित जगहों पर नष्ट कर दिया गया है ।