मुजफ्फरपुर। दुनिया में कहर बरपाने वाले कोरोनावायरस को लेकर भारत में एक परिवाद दर्ज हुआ है। यह परिवाद चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के खिलाफ दर्ज हुआ है। आपको बता दें कि चीन के वुहान से शुरू हुआ ये वायरस कई देशों में फैल चुका है। भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 110 पहुंच चुकी है। भारत में अब तक 3 लोगों की जान जा चुकी है।कोरोना वायरस को लेकर मुज़फ़्फ़रपुर के कोर्ट में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और राजदूत सन बेई डोंग के खिलाफ परिवाद दर्ज हुआ है। अधिवक्ता सुधीर ओझा ने परिवाद दर्ज कराया है। परिवाद मामले में अगली सुनवाई 11 अप्रैल को होगी। कोर्ट ने इसे स्वीकार करते हुए सुनवाई की अगली तिथि 11 अप्रैल को रखी है। परिवादी ने आरोप लगाया है कि कोरोना वायरस बनाकर इसे फैलाकर पूरे विश्व को डराना और दहशत में डालना है। आईपीसी की 269,270,109,120 B के तहत परिवाद दर्ज कराया है।