Home व्यापार भारतीय कंपनियों का विदेशों में निवेश 2.37 अरब डॉलर पर पहुंचा

भारतीय कंपनियों का विदेशों में निवेश 2.37 अरब डॉलर पर पहुंचा

82
0

नई दिल्ली।एक साल पहले इसी महीने में भारत की कंपनियों ने 2.36 अरब डॉलर का निवेश किया था। इस वर्ष जनवरी में घरेलू कंपनियों ने अपनी विदेशी इकाइयों में 2.23 अरब डॉलर का निवेश किया था।ओएफडीआई के आंकड़े के अनुसार इस साल फरवरी में कुल निवेश 1.16 अरब डॉलर कर्ज के रूप में, 67.017 करोड़ डॉलर गारंटी के रूप में जबकि शेष 53.87 करोड़ डॉलर इक्विटी के जरिये निवेश किये गये।जिन कंपनियों ने निवेश किया उसमें भारती एयरटेल और टाटा स्टील शामिल हैं। भारती एयरटेल ने मारीशस में अपनी पूर्ण अनुषंगी में 97.892 करोड़ डॉलर किया। टाटा स्टील ने सिंगापुर में अपनी अनुषंगी में 16.219 करोड़ डॉलर तथा टाटा इंटरनेशनल ने 11.299 करोड़ डॉलर सिंगापुर में अपनी पूर्ण अनुषंगी इकाई में निवेश किये है।