नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का फायदा घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने लगातार चौथे दिन रविवार को भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती की है। ओएमसी ने पेट्रोल की कीमत में 12 पैसे और डीजल के भाव में 14 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है।
चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल ग्राहकों को क्रमश: 69.75 रुपये, 75.45 रुपये, 72.45 रुपये और 72.45 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है। वहीं, चारों महानगर में डीजल क्रमश: 62.44 रुपये, 65.37 रुपये, 64.77 रुपये और 65.88 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है।