भिलाईनगर। होली त्योहार पर किसी प्रकार की सडक़ दुर्घटना घटित न हो इसको ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस द्वारा तीन सवारी, लापरवाहीपूर्वक/हुड़दग करते हुए, बिना नंबर, शराब का सेवन कर वाहन चलाते पाये जाने पर 590 वाहन जप्त किये गये। जप्त वाहनों का यातायात थाना सुपेला, यातायात चौकी दुर्ग, यातायात चौकी भिलाई-3 एवं संबंधित थाना क्षेत्र में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया। जप्त वाहनों को होली त्योहार पश्चात मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर छोड़ा गया एवं शराब का सेवन कर वाहन चलाते पाये जाने वाले वाहन चालकों श्रीमान सी.जी.एम. न्यायालय दुर्ग में पेश किया गया जिसमें प्रत्येक वाहन चालकों को नये मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के तहत कार्यवाही कर प्रत्येक वाहन चालकों से न्यूनतम 10,000/-अर्थदण्ड दण्डित किया गया तथा वाहन चालकों के ड्राईविंग लायसेंस तीन माह के लिए निलंबन की कार्यवाही के लिये परिवहन विभाग को भेजा गया। यातायात पुलिस द्वारा किये गये कार्यवाही के परिणाम स्वरूप होली के दिन किसी प्रकार की गंभीर सडक़ दुर्घटना घटित नहीं हुआ एवं होली त्योहार शांतिपूर्ण मनाया गया।