Home छत्तीसगढ़ मौसमी बीमारी से बचाव तथा डेंगू के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए...

मौसमी बीमारी से बचाव तथा डेंगू के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए निगम सभागार में आयुक्त ने ली बैठक

107
0

भिलाईनगर। निगम के सभागार में आज आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने जोन आयुक्त एवं स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक ली। मौसमी बीमारी से बचाव तथा डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम के संबंध में चर्चा की गई। आयुक्त रघुवंशी ने डेंगू की रोकथाम एवं मौसमी बीमारी से बचाव के लिए वार्डों में लगाया जा रहे शिविरों की जानकारी प्राप्त की, डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए ब्लीचिंग, चुना, क्लोरीन टेबलेट, टेमीफास, जला ऑयल, मलेरिया ऑयल, स्प्रेयर के स्टॉक का जायजा लिया। आयुक्त ने जोन के अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि, निगम का स्वास्थ्य अमला एवं कर्मचारी अभी से सतर्क हो जाए, गली मोहल्ला में साफ-सफाई नियमित रूप से हो तथा ऐसे स्थलों को भी चयनित करें जहांँ डेंगू ज्यादा प्रभावी रहा है इन क्षेत्रों में विशेष ध्यान देते हुए डेंगू के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए उपाय अपनाएं। ऐसे स्थल जहांँ पर जलजमाव की स्थिति निर्मित होती है उन स्थानों पर भी डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम के उपाय अपनाएं। बैठक मे भैंस खटाल संचालकों की सूची एवं सूअर पालकों की सूची तैयार कर स्वच्छता बनाए रखने संबंधी पत्र उन्हें जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए समन्वय स्थापित करने सफाई एजेंसी एवं उनके सुपरवाइजर के साथ जोन आयुक्तों की बैठक भी होगी। रघुवंशी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि, जोन क्षेत्रों में कहीं पर भी मौसमी बीमारियों से बचाव एवं डेंगू नियंत्रण तथा रोकथाम के लिए उपयोगी सामग्रियों की कमी न हो तथा जोन स्तर पर सारी तैयारियां व संसाधन मौजूद रहे तथा अपने क्षेत्रों में सतत निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लेवे।