Home खेल राजस्थान रॉयल्स ने प्वाइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग, केकेआर को हुआ...

राजस्थान रॉयल्स ने प्वाइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग, केकेआर को हुआ भारी नुकसान

25
0

IPL 2023 की प्वाइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स पर धमाकेदार जीत दर्ज कर लंबी छलांग लगाई है। इस जीत के बाद आरआर की वापसी टॉप-4 में हुई है, वहीं केकेआर टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। नीतिश राणा की टीम इस हार के बाद अधिकतम 14 अंकों तक ही पहुंच सकता है और इस सीजन इतने प्वाइंट्स के साथ प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना काफी कठिन है। केकेआर से पहले दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ की उम्मीदों को भी इस तरह का बड़ा झटका लगा है। वहीं आईपीएल 2023 की ताजा प्वाइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमों की बात करें तो राजस्थान के अलावा गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस इस सूची में शामिल है।
संजू सैमसन की टीम की यह 12 मैचों में 6ठीं जीत है। हार की हैट्रिक लगा चुकी राजस्थान रॉयल्स की यह जोरदार वापसी है। आरआर 12 में से 6 मैच हारकर प्वाइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है। केकेआर पर जीत के बाद राजस्थान के नेट रन रेट में भी काफी सुधार हुआ है। अब उनका नेट रन रेट +0.633 का हो गया है जो गुजरात टाइटंस (+0.951) के अलावा अन्य टीमों की तुलना में बेस्ट है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की इस जीत से लखनऊ सुपर जाएंट्स को नुकसान हुआ है। एलएसजी के फिलहाल 11 मैचों में 11 अंक है और वह 5वें पायदान पर खिसक गया है।