Home छत्तीसगढ़ रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल के छ: कार्मिकों को ‘कर्म शिरोमणि पुरस्कार‘

रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल के छ: कार्मिकों को ‘कर्म शिरोमणि पुरस्कार‘

388
0

भिलाईनगर। संयंत्र के ‘शिरोमणि पुरस्कार योजना‘ के अन्तर्गत उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय कार्य निष्पादन के लिए संयंत्र के रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल के छ: कर्मचारियों को माह नवम्बर एवं दिसम्बर-2019 और जनवरी-2020 हेतु ‘कर्म शिरोमणि पुरस्कार‘ से सम्मानित किया गया।
इस सम्मान का मुख्य उद्देश्य अपने कार्यस्थल/पाली में नवीनता, बेहतर संसाधनों का उपयोग एवं संगठनात्मक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए सुरक्षा के मानक मापदण्डों के साथ विभाग में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले कर्मठ एवं सृजनशील गैर-कार्यपालक कार्मिक को विशेष पहचान प्रदान कर सम्मानित करना है।
समारोह में शोभराय ठाकुर शिपिंग सेक्शन एवं नागेश्वर आचार्य फिनिशिंग सेक्शन को माह नवम्बर-2019, पंकज कुमार सिंह आरएसएम और पवन कुमार आरएसएम को माह दिसम्बर-2019 तथा राजेश्वर राव आरएसएम एवं रूप सिंह राणा आरएसएम को माह जनवरी-2020 में किए गए उनके उत्कृष्ट और सराहनीय कार्यों के लिए ‘कर्म शिरोमणि पुरस्कार‘ से सम्मानित किया गया।
समारोह में विशेष रूप से उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक एम.एम.गद्रे, महाप्रबंधक प्रभारी एस.आर. सिंह और विभाग के सभी संबंधित अनुभाग प्रमुखों ने पुरस्कार विजेताओं के योगदान एवं कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक एम.एम.गद्रे ने पुरस्कार विजेताओं को उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र, स्मृति चिन्ह और उनके जीवन-साथी के लिए भी प्रशंसा पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम का आयोजन मिल्स जोन-2 के कार्मिक कार्यालय द्वारा किया गया।