Home Uncategorized राईस मिल मालिक ने व्यापारी एजेंट का करोड़ों रुपये किया हजम…व्यापारी की...

राईस मिल मालिक ने व्यापारी एजेंट का करोड़ों रुपये किया हजम…व्यापारी की मौत के बाद परिजनों को बना रहा बेवकूफ और कर रहा बदसलूकी…हो सकती हैं थाने में शिकायत…

241
0

मुंगेली/ मुंगेली के एक विवादित राईस मिल संचालक की एक अलग ही कहानी हैं जिसमें वो पहले लगातार शासन-प्रशासन, मजदूरों के बीच विलेन बना हुआ था लेकिन अब वो इंसानियत का भी विलेन बना हुआ हैं। विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंगेली के राजनीतिक दल से जुड़े एक राईस मिल संचालक जो कि अनियमितता में काफी माहिर हैं, उसके द्वारा पड़ोसी जिले के एक व्यापारी, एजेंट से व्यापार को लेकर करोड़ों का लेनदेन था, उसी क्रम में उस एजेंट को इस भ्रष्ट राईस मिल संचालक से लगभग 80 लाख से 1 करोड़ के बीच की अनुमानित लागत प्राप्त करना बताया जा रहा हैं, जो कि मृतक व्यापारी द्वारा सीजन 2022-23 में इस राईस मिल संचालक से व्यापार किया हैं, किंतु हाल ही में लगभग 3-4 माह पूर्व इस व्यापारी, एजेंट की असामयिक मौत हो गई , जिसके बाद इस कपटी राईस मिल मालिक ने चालाकी से एक प्लान किया, जिसके चलते व्यापार में अब लेनदेन को लेकर विश्वास उठ गया हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक व्यापारी एजेंट के हिसाब किताब की पूरी जानकारी व रिकॉर्ड उसके भाई के पास भी थी, व्यापारी-एजेंट की मौत के बाद जब उसके बड़े भाई व परिजनों ने कुछ व्यापारियों से चर्चा किया और बताया कि मुंगेली के एक राईस मिल संचालक के पास हिसाब-किताब के अनुसार जो राशि प्राप्त करना था उसे लेने पहुंचे तो राईस मिलर ने कह दिया कि व्यापारी एजेंट के 2 दिन पहले ही मृतक राईस मिल आया था जहाँ उसने एजेंट को पूरी राशि दे दी गई थी, जिस पर परिजनों द्वारा इस पर आपत्ति करते हुए कहा गया कि यह झूठ बात हैं वह मुंगेली आया ही नहीं था, अगर ऐसा है तो आप अपने राईस मिल का सीसीटीवी फुटेज में उस एजेंट को दिखा दो, कि वाकई वह राईस मिल आया था, तो मिल मालिक द्वारा सीसीटीवी खराब होने का बहाना बना दिया गया। राईस मिल मालिक की इस घटिया हरकत से इस कारोबार लाईन से जुड़ा हर कोई आक्रोशित हैं पर मजबूरीवश कुछ नहीं कर पा रहे हैं। पर कहावत हैं न कि ऊपर वाले के घर देर हैं अंधेर नहीं, देर सवेर इस पूरे मामले में मृतक एजेंट के परिजनों को इंसाफ जरूर मिलेगा। यह राईस मिल संचालक वही हैं जिसने एजेंट का करोड़ों रुपये डकारने के बाद हाल ही में महीनों पहले एक नई महंगी कार लिया हैं। जानकारी के मुताबिक मृतक व्यापारी एजेंट के भाई ने संबंधित व्यापारियों से न्याय की गुहार लगाई हैं, जिसकी प्रति भारत-भास्कर को प्राप्त हुई हैं, आगे मामले में थाने में भी शिकायत होने की जानकारी मिल रही हैं। बहरहाल लेनदेन की सही राशि का उल्लेख शिकायत पत्र में होने की जानकारी मिली हैं। जल्द ही उस राईस मिल संचालक की काली करतूतों का खुलासा प्रमाण और नाम सहित किया जाएगा।