Home Uncategorized गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए काबिल छात्रों को मिलेगा छात्रवृत्ति

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए काबिल छात्रों को मिलेगा छात्रवृत्ति

23
0

कोरबा। फिजिक्स वाला (पीडब्ल्यू) ने छात्रों की मांग को ध्यान में रखते हुए अपने स्कॉलरशिप एडमिशन टेस्ट (एसएटी) के बहुप्रतीक्षित दूसरे संस्करण की शुुरुआत रविवार से कर दी है। इस दौरान 8वीं से 12वीं कक्षा के मेधावी जेईई/नीट उम्मीदवारों और ड्रॉपर्स के लिए 90 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति प्राप्त करने का मौका मिलेगा।
गुणवत्तापूर्ण आफलाइन शिक्षा को हर छात्र के लिए वहन करने योग्य व सुलभ बनाने के उद्देश्य से पीडब्ल्यू ने आने वाले एकैडमिक वर्ष में 160 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति देने की योजना बनाई है। पीडब्ल्यू एसएटी का आगामी चरण 2023 में प्रतिदिन 14 मई तक आनलाइन और 7 मई, रविवार से 14 मई तक आफलाइन आयोजित किया जाएगा। छात्र पीडब्ल्यू ऐप या वेबसाइट के जरिए आॅनलाइन परीक्षा दे सकते हैं और निकटतम विद्यापीठ सेंटर्स में आफलाइन परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।