Home हेल्थ एनकेएच में मोटापा व हर्निया का नि:शुल्क कैम्प

एनकेएच में मोटापा व हर्निया का नि:शुल्क कैम्प

99
0

14 व 15 को दो दिवसीय आयोजन
कोरबा।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के ख्यातिलब्ध रामकृष्ण केयर रायपुर के डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे 14 व 15 मार्च को एनकेएच कोरबा द्वारा आयोजित नि:शुल्क जांच शिविर में अपनी सेवाएं देंगे। 14 व 15 मार्च को न्यू कोरबा हॉस्पिटल एवं रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर द्वारा संयुक्त रूप से बेरियाट्रिक (मोटापा) सर्जरी स्क्रीनिंग कैंप एवं हर्निया ओपीडी का नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें न्यू कोरबा हॉस्पिटल के 11 चिकित्सकों के साथ-साथ रामकृष्ण हॉस्पिटल रायपुर के ख्याति लब्धि लेप्रो सर्जन डॉक्टर संदीप दवे (एम.एस.), डॉ जव्वाद नक्वी , डॉ सिद्धार्थ तामस्कर, डॉ. विक्रम शर्मा के अलावा डॉ. अजित मिश्रा (एम एस . एमसीएच) जीआई सर्जन दो दिनों तक कोरबा में अपनी सेवाएं देंगे। नि:शुल्क जांच शिविर में मोटापा एवं मोटापे से जुड़ी अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति की संपूर्ण जांच कर समाधान किया जाना है। डॉ. संदीप दवे के अनुसार मोटापे से ग्रसित और अगर आप में डायबिटीज, हाई ब्लडप्रेशर, हाइपर टेंशन, जोड़ों में दर्द, पीठ का दर्द, थायराइड की समस्या ह्रदय रोग स्लीप एपनिया हैं, तो आप तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें। दो दिवसीय 14 -15 मार्च को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चिकित्सक एवं पूरी टीम मौजूद रहेगी इसके लिए एनकेएच कोरबा में पूर्व पंजीयन कराना आवश्यक होगा।