चोरी, लूट व उठाईगिरी की वारदातों को सुलझाने में पुलिस नाकाम
सीसीटीवी व मानिटर ले भागे चोर, बालको क्षेत्र में हुई वारदात
कोरबा। जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है। पुलिस द्वारा चोरी, लूट व उठाईगिरी की वारदातों को सुलझाने में नाकाम साबित हो रही है। वहीं अपराधी एक के बाद एक वारदात को अंजाम देकर पुलिस को नई चुनौती रहे हैं। एक बार फिर चोरों ने बालकोनगर क्षेत्र के एसबीआई बैंक शाखा में सेंधमारी की। हालांकि पैसे चुरा पाने में सफल नहीं हुए लेकिन अपनी पहचान छुपाने की मंशा से वे सीसीटीवी व मानिटर ले भागे। बताया जा रहा है कि डीबी में अपराधियों का फुटेज सुरक्षित है जिसके आधार पर उनकी तलाश की जा रही है।
गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात चोरों ने बालकोनगर हनुमान मंदिर के पास स्थित स्टेट बैंक की शाखा में सेंधमारी की। इसके बाद बैंक के अंदर दाखिल हुए। इसकी भनक शाखा से लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थित बालकोनगर पुलिस को भी नहीं लगी। चोर घटना को अंजाम देने के बाद भाग गए। शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने बैंक के दीवार में सेंध देखकर आसपास के लोगों को अवगत कराया। बैंक के शाखा प्रबंधक भी घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने इसकी सूचना बालकोनगर पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। डीएसपी रामगोपाल करियारे अन्य स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे। डीएसपी ने बताया कि बैंक से दो सीसीटीवी व दो मॉनीटर चोर ले गए हैं। कैश व अन्य सामग्री सुरक्षित है। चोरों की तलाश की जा रही है।
0 अपराधियों को पकड़ पाने में नाकाम
जिले में लूट, चोरी व उठाईगिरी के मामलों में बढ़ोत्तरी के बाद भी पुलिस अपराधियों को पकड़ पाने में नाकाम साबित हो रही है। एक ही रात में पाली व कटघोरा के 4 मोबाइल दुकानों में वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है। मुड़ापार बाजार से लौट रहे मछली विक्रेता के भतीजे के साथ हुई 7 लाख 30 हजार रुपए की उठाईगिरी के मामले में भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। बेगराज जनरल स्टोर में हुई चोरी, बुधवारी में महिला शिक्षिका के घर चोरी करने वाले और एससीसी कंपनी के टीपी नगर स्थित कार्यालय में चोरी करने वाले अब भी पुलिस पकड़ से दूर है।
0 अपनी पीठ थपथपा रही पुलिस
पुलिस ने कटघोरा में किसान से हुए 49 हजार की उठाईगिरी मामले में मध्यप्रदेश से एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वहीं दूसरा आरोपी अब भी फरार है। इस मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने अपनी पीठ थपथपाने का काम ही किया है। चोरी व उठाईगिरी के बड़े मामले अब भी अनसुलझे है और पुलिस एक मामले को सुलझाकर वाहवाही लूटने का काम कर रही है।