Home Uncategorized एआरसी ने जीता आरसीए कप का खिताब

एआरसी ने जीता आरसीए कप का खिताब

25
0

गोयल वारियर को 36 रनों से हराया
रायगढ़।
प्रतिष्ठित टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता आरसीए कप का फाईनल एआरसी टीम ने गोयल वारियर को हराकर जीत लिया है। आयोजन समिति के आकाश चंद्रा एवं कैलाश त्रिपाठी ने बताया कि फाईनल मैच के समापन समारोह में गेस्ट ऑफ ऑनर युवा उद्योगपति अनूप बंसल, युवा कांग्रेसी नेता शंकरलाल अग्रवाल, जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा आदि की आतिथ्य में संपन्न हुआ। जिसमें अनूप बंसल ने ऐसे आयोजन को करवाएं जाने की जरूरत की बात कही। शंकरलाल अग्रवाल ने इस प्रकार के आयोजन से खिलाडिय़ों को अनुभव मिलेगा और वे आगे बढ़ेंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि इस वर्ष रायगढ़ में लगातार क्रिकेट प्रतियोगिताएं हुई है आगे भी इस प्रकार से प्रतियोगिता करवाई जाती रहेगी। अतिथियों के द्वारा विजेता एवं उपविजेताओं को नगद राशि व ट्रॉफी एवं श्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में राहुल सिदार तथा श्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब नीतिश साहू को प्रदान किया गया। मंच संचालन सतीष चंद्रा एवं कैलाश त्रिपाठी द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन शम्मी पुरसेठ एवं संतोष मिश्रा ने किया।
36 रनों से मिली विजय
फाईनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एआरसी ने कप्तान राहुल सिदार के शानदार अर्धशतक की बदौलत 139 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में गोयल वारियर के कप्तान अमित कुंवर के जल्द आउट होने से टीम केवल 103 रन बना सकी। इसमें दोनों ही टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा। अम्पायर के रूप में महेश दधीची एवं आदित्य शर्मा स्कोरर के रूप में दीपक साहू का सम्मान किया गया।