Home Uncategorized सूरजपुर से लाए गए बाघ की स्थिति में आया सुधार

सूरजपुर से लाए गए बाघ की स्थिति में आया सुधार

14
0

रायपुर। नवा रायपुर के जंगल सफारी में उपचार के लिए सूरजपुर से लाए गए बाघ की स्थिति में काफी सुधार देखा जा रहा है। है। बाघ को सिर और आंख के पास टांके लगाए गए हैं, यह घाव गहरा होने की वजह से सूखने में समय लग रहा है। लेकिन उसकी स्थिति काफी अच्छी है।
सूरजपुर के वन ग्राम में पकड़े गए इस बाघ को दस दिन पहले जंगल सफारी लाया गया था जहां तीन डाक्टरों की टीम इलाज के साथ उसकी सेहत पर सतत नजर रखे हुए हैं। बताया गया है कि बाघ को सिर और आंख के पास टांके लगाए गए हैं, यह घाव गहरा होने की वजह से सूखने में समय लग रहा है लेकिन उसकी स्थिति काफी अच्छी है। जंगल सफारी की डायरेक्टर सुश्री मर्सीबला ने बताया कि फिलहाल उसका इलाज चल रहा है और उसके सेहत में काफी सुधार देखा जा रहा है। केवल बाघ को खाना देने वाला केयरटेकर और डाक्टर ही उसके पास जा रहे हैं, बाकी हम सब सीसीटीवी के जरिए उसकी निगरानी कर रहे है। सफारी के अन्य सूत्रों ने बताया कि पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद उसे वापस जंगल में छोडने की संभावना है।