रायपुर। सोना आखिर सोना है कहते ही नहीं है बल्कि अपनी चमक दिखा भी रहा है. बीते 5 सालों में सोने ने 100 प्रश से ज्यादा का रिटर्न दिया है। अप्रैल 2018 में सोना 30,000 रुपए के करीब था, जो अब 61500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी सोने में हर साल 20 प्रश से ज्यादा का रिटर्न मिला है। ये एफडी और बॉन्ड की तुलना में काफी ज्यादा है। अमेरिकी बाजार में दो बैंकों के डिफाल्टर होने व एक की कतार में रहने का अंतराष्ट्रीय कारण भी मान सकते है इस बढ़त के लिए। वहीं शादी-ब्याह की अग्रिम खरीदी स्थानीय बाजार में शुरू हो चुकी है यह बताते हैं रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व सीनियर ज्वेलरी कारोबारी हरख मालू 61500 का ग्राफ अब तक का सर्वाधिक कीमत है।
देखें तो सोने का रिटर्न शेयर बाजार की तुलना में भी ज्यादा है। 5 साल पहले यानी अप्रैल 2018 में सेंसेक्स 34,000 के करीब था और अभी 60,000 के करीब है। यानी सेंसेक्स ने करीब 77 प्रश का रिटर्न दिया है। हर साल 15.4 प्रश का रिटर्न जो सोने से कम है। नेशनल मार्केट में दस ग्राम सोने की कीमत बुधवार को 61,000 पार हो गई। ये सोने का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। पिछले साल अक्टूबर में सोना लगभग 50,000 रुपए प्रति दस ग्राम था। यानी 6 महीने में सोने ने 20 प्रश से ज्यादा का रिटर्न दिया है। सोने में आई इस तेजी का एक कारण ग्लोबल मंदी की आशंका से सोने की डिमांड में आई तेजी को भी बताया जा रहा है।