भोपाल। किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने एक दिन में उपार्जन केन्द्रों पर चना, मसूर, सरसों के उपार्जन की सीमा बढ़ाने के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का आभार व्यक्त किया।
केन्द्र सरकार ने उपार्जन सीमा को प्रति दिन, प्रति किसान 25 क्विंटल से बढ़ा कर 40 क्विंटल करने संबंधी आदेश जारी कर दिये हैं। मंत्री पटेल ने कहा कि प्रदेश में चना, मसूर, सरसों का 25 मार्च से उपार्जन प्रारंभ हो चुका है। किसानों की मांग पर केन्द्र सरकार द्वारा संवेदनशील निर्णय लिया है, जिससे किसानों को लाभ मिलेगा।