हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में विधायक प्रकाश नायक का पूर्वांचल क्षेत्र के पंडरीपानी टनकुटोला, पंडरीपानी बस्ती,बनखेता,कोतररिया डीपापारा,कोतरलिया बस्ती,चिटकाकानी सहित आधा दर्जन ग्रामों में सघन जनसंपर्क
रायगढ़- आप लोगो के आशीर्वाद से मुझे विधायक बने 4 वर्ष पूर्ण हो चुके है।इस दौरान आपके बुलावे पर लगातार मैं आप लोगो के सुख दुख सहित हर कार्यक्रम में शामिल होता रहा हूं।प्रदेश की कांग्रेस भूपेश बघेल की सरकार ने जो भी वायदे किए थे उसे पूरा किया है।पूर्व में भाजपा की रमन सरकार ने 15 वर्षो तक किसानों से ठगी किया है।भाजपा ने धान की कीमत बढ़ाने का वायदा किया।परंतु 15 वर्षो में कभी पूरा नहीं किया।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत पूर्वांचल क्षेत्र में सघन जनसंपर्क के दौरान कही गई।वही उन्होंने आगे बताया कि कांग्रेस सरकार ने धान की कीमत 25 सौ रुपए देने ओए वायदा किया था।जिसके एवज में 2640 रुपए प्रदान किए जा रहे है।यही नहीं अब प्रति एकड़ धान की खरीदी 20 क्विंटल कर दिया गया है।कांग्रेस ने अपने वायदे के मुताबिक किसानों के कर्जा माफ से लेकर बिजली बिल हाफ करने का वायदा निभाया गया।भूमिहीन भाईयो को 7 हजार रुपए सालाना,युवा मितान क्लब के माध्यम 1 लाख रुपए युवाओं को प्रदान किया जा रहा है।एक और जहा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रदेश की भूपेश सरकार गांव ,गरीब,युवाओं,महिलाओ के जेब में पैसा डालने का कार्य कर रही है।तो वही दूसरी और केंद्र की मोदी सरकार पेट्रोल,डीजल, जैसे दामों के बढ़ोत्तरी कर आम आदमी की जेब खाली करने या कार्य कर रही है।कांग्रेस जहा किसानों का कर्जा माफ करती है।वही मोदी अडानी और अंबानी का कर्जा माफ करने का कार्य करती है।
विधायक की सादगी और मिलनसारिता को लोग कायल
गौरतलब हो कि हाथ से हाथ जोड़ो सह कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम के तहत विधायक प्रकाश नायक द्वारा रविवार को पूर्वांचल क्षेत्र के
पंडरीपानी टनकुटोला, पंडरीपानी बस्ती,बनखेता,कोतररिया डीपापारा,कोतरलिया बस्ती,चिटकाकानी सहित आधा दर्जन ग्रामों में सघन जनसंपर्क कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुन उनका त्वरित निराकरण किया।वही इस दौरान जहा विद्यके प्रकाश नायक बकायदा चौपाल लगाकर लोगो की समस्याओ को सुन चौपाल में ही उनका निवारण कर रहे है।बताना लाजमी होगा कि विधायक प्रकाश नायक विकास कार्यों को लेकर जितने गंभीर और प्रतिबद्ध नजर आते है।उतनी ही चर्चा उनकी सादगी को लेकर भी होती है।जहा जनसंपर्क के दौरान वे बड़े आत्मीयता और सादगी के साथ न केवल लोगो से भेट मुलाकात करते है।बल्कि उनकी समस्याओं को दूर करने भी इनकी सक्रियता की जमकर सराहना की जाती है।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से वासुदेव प्रधान,अनवर हुसैन, टीका राम पटेल,रवि गुप्ता,नारायण प्रधान,हरिमती राठिया,मुकेश यादव,महेश यादव,मोहन श्रीवास सहित अन्य गणमान्य नागरिकों एवम भरी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।