Home Uncategorized बिग ब्रेकिंग….कांग्रेस के जिला कार्यालय में हंगामा…कांग्रेस भवन के दुकान पर अतिक्रमण…कांग्रेस...

बिग ब्रेकिंग….
कांग्रेस के जिला कार्यालय में हंगामा…कांग्रेस भवन के दुकान पर अतिक्रमण…कांग्रेस भवन की दुकान पर अतिक्रमण कर किया कब्जा…बड़ी संख्या में कांग्रेसी पहुचे कार्यालय कार्यालय…पुलिस बल तैनात…FIR दर्ज कराने पहुंचे कांग्रेसी…कोतवाली थाना के पड़ाव चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय का मामला…

194
0

मुंगेली/ मुंगेली से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं जिसमें कांग्रेस भवन की एक दुकान पर अवैध रूप से कब्जा कर दीवार को तोड़ा गया हैं, इसकी जानकारी मिलते ही कांग्रेसियों में आक्रोश देखा गया। मुंगेली कांग्रेस कमेटी द्वारा आपातकालीन बैठक बुलाकर इस विषय में चर्चा की गई, जिसके बाद जिलाध्यक्ष सागर सिंह ने तत्काल एफआईआर दर्ज करने लिखित शिकायत कोतवाली में दी गई।
जिलाध्यक्ष द्वारा थाने में दिए गए शिकायत में कहा गया कि पड़ाव चौक मुंगेली में कांग्रेस भवन का कार्यालय स्थित है, यह कांग्रेस भवन मेन रोड में स्थित हैं जहां 8 दुकानें हैं जो कि कांग्रेस पार्टी की ही संपत्ति है। इन दुकानों में 1 दुकान को पिछले साल कांग्रेस कमेटी के जिला कार्यालय के लिए खाली कराया गया था। शिकायत में बताया गया कि आज दिनांक 26.03.2023 को कार्यालय खोलकर जब अंदर गए तो पता चला कि कार्यालय के पिछले हिस्से को कब्जा किया गया, बाद में नया दीवार खड़ा कर दिया गया है साथ ही कांग्रेस कार्यालय के उस दुकान में एक नयी ए.सी. और एक पंखा भी था जो अब वहां नहीं हैं। इस शिकायत पर अवैध रूप से अतिक्रमण और चोरी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई हैं।
साथ ही यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा बिना शह के इतना बड़ा कदम नही उठाया जा सकता, जरूर इसमें किसी न किसी का संरक्षण प्राप्त होगा, हालांकि यह जांच का विषय हैं कि इस अवैध कब्जे के पीछे किसका हाथ हैं ? आपको बता दे कि यह एक प्रदेश स्तर का मामला हैं इसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भी तत्काल संज्ञान लेकर एक जांच टीम बनानी चाहिए जिसने यह दूध का दूध और पानी का पानी हो सके कि आखिर कांग्रेस भवन के इस दुकान को क्या किसी के द्वारा बेचने का प्रयास किया गया हैं ?
कांग्रेस भवन की दुकानों को लेकर आये दिन विवाद की स्थिति कांग्रेस बैठकों में बनी रहती हैं, जब कांग्रेस भवन के दुकान के कब्जे की बात मालूम चली तब चाबी खोजने को लेकर काफी असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, जो काफी चर्चा का विषय बना रहा।