Home हेल्थ आयुर्वेद का लाभ जन-जन तक पहुँचे

आयुर्वेद का लाभ जन-जन तक पहुँचे

36
0

आयुष राज्य मंत्री कावरे की अध्यक्षता में हुई साधारण सभा की बैठक
भोपाल।
आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामकिशोर कावरे ने कहा है कि व्यक्ति शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहे, इसके लिये आयुर्वेद का लाभ जन-जन तक पहुँचाये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने आयुर्वेद के क्षेत्र में नये शोध किये जाने पर भी जोर दिया। राज्य मंत्री कावरे बुधवार को भोपाल के प. खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद संस्थान की साधारण सभा की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
बैठक में संस्थान की वार्षिक गतिविधियों की समीक्षा की गई। संस्थान के वार्षिक बजट का अनुमोदन किया गया और आगामी वर्ष में किये जाने वाले विकास कार्यों, रोगी कल्याण, विशेषज्ञ व्याख्यान और रिसर्च लेब की गतिविधियों का अनुमोदन किया गया। प्राचार्य प्रो. उमेश शुक्ला ने आगामी वर्ष का बजट प्रस्तुत किया।
औषधीय उद्यान का भूमि-पूजन
आयुष राज्य मंत्री कावरे ने कलियासोत डेम के क्षेत्र में राजकीय महत्व के औषधीय उद्यान का भूमि-पूजन किया। आयुक्त आयुष श्रीमती सोनाली पोंक्षे वायंगणकर भी उपस्थित थीं।
औषधीय उद्यान का निर्माण एक करोड़ 25 लाख रूपये की लागत से किया जायेगा। औषधीय उद्यान 13.68 एकड़ एरिया में विकसित किया जायेगा। उद्यान में 400 से अधिक औषधीय प्रजातियों के 30 हजार से अधिक पौधे लगाये जायेंगे।