रीवा। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय रीवा में 15 मार्च से दो दिवसीय कार्यशाला एवं चित्र प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में चित्र प्रदर्शनी में देश को आजाद कराने में अपने प्रांण न्यौछावर करने वाले शहीदों के चित्र प्रदर्शित किये गये हैं। चित्र प्रदर्शनी में भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय केंद्रीय संचार ब्यूरो भोपाल एवं पत्र सूचना कार्यालय भोपाल के द्वारा 16 मार्च को मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी में डिजिटल पहेली आयोजित की गयी।
इसमें बालक एवं बालिकाओं ने भाग लिया। इसके साथ-साथ मल्टीमीडिया चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता के विजेताओं को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने पुरस्कार प्रदान किये।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिव्या द्विवेदी कन्या महाविद्यालय, दूसरा स्थान शिवानी भारती कन्या महाविद्यालय एवं तृतीय स्थान वंशिका कुशवाहा माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय को मिला। डिजिटल पहेली में प्रथम स्थान माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पंकज साहू, दूसरा स्थान रामेश्वर मिश्रा एवं तीसरा स्थान स्वप्निल द्विवेदी को प्राप्त हुआ। मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी का स्कूल-कालेज के विद्यार्थियों ने बड़ी संख में अवलोकन किया।