Home छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़े कदम उठा रही केंद्र सरकार- अनुराग ठाकुर

भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़े कदम उठा रही केंद्र सरकार- अनुराग ठाकुर

81
0

रायपुर । केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के कार्यक्रम में उद्योगपतियों और व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम 5 ट्रिलियन इकोनॉमी की दिशा में काम कर रहे हैं। जीएसटी को 30 फीसद से कम करके 15 फीसद किया। इसके लिए हमने नए बजट सत्र का इंतजार नहीं किया। यस बैंक संकट को लेकर ठाकुर ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को सरकार किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि यस बैंक मामले में अभी कुछ और लोगों के नाम सामने आ सकते हैं। हमारी सरकार में किसी भ्रष्टाचारी को छोड़ा नहीं जाएगा।अनुराग ठाकुर ने कहा, इस मामले में अभी बहुत कुछ सामने आएगा। सरकार ने आरबीआई से जानकारी मांगी है। ईडी और सीबीआई अपना काम कर रही हैं। जो भी कार्रवाई होगी, की जाएगी। मोदी सरकार में भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से लगाम लगाई जाएगी। उन्होंने आगे कहा, जनता को जानने का अधिकार है कि उनका पैसा कहां गया। जनता का पैसा सुरक्षित रहे इसीलिए सरकार ये कदम उठा रही है। हम देश के लोगों को कहना चाहते हैं कि आपका पैसा सुरक्षित रहेगा और यस बैंक के भ्रष्ट कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।