बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि बिलासपुर अमन चैन का शहर है कौमी एकता के लिए जाना जाता है इसका प्रमाण है कि देश के अन्य भागो में जो कुछ घट रहा है इसका कोई असर बिलासपुर में दिखाई नि दे रहा है मैंने बजट में किसानो को तौफा दिया है उसका असर बिलासपुर के बाजार में दिखेगा बिलासपुर में बहने वाली जीवन दैनीय अरपा मेरी पहली प्राथमिकता है उसके विकाश के लिए जितनी भी राशी लगेगी वो में दूंगा।
उसकी देन कमेटी ने आज इस कार्यक्रम में स्थानीय नेतानो महापौर राम शरण यादव जिलापंच्यात अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान सभापति शेख नाजिरुद्दीन छोटे प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव को आप सभी की ओर से बधाई देता हू उक्त बाते प्रदेश के अध्यक्षता अटल श्रीवास्तव ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक शैलेश पाण्डेय विधायक रशिम सिंह उपस्थित थे अतिथियों का स्वागत कमेटी के अध्यक्ष गय्यूर हुसैन , अनवारुल कदीर अबरार बाबा , पीर बक्श , आरिफ भाई मोहम्मद निसार, मोहम्मद सलीम . तसनीम अहमद , अब्दुल सलीम , सुल्तानुद्दीन, अर्जुन सिंह , नवाब अली , छन्ने भाई ,नासिर, असलम भाई नवाब, हासिम नन्हे एवं वार्ड पार्षद और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।