भिलाईनगर। 42 वी सीनियर राष्ट्रीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता जिसका आयोजन सेक्टर 3 बीटीआई ग्राउंड भिलाई छत्तीसगढ़ में हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़ के महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों के खिलाडिय़ों ने जोरदार प्रदर्शन किया। अपने जाबाज इरादों और जी तोड़ मेहनत करने खिलाडियों ने विजेताओं में अपना नाम शामिल कर देश भर में भिलाई का नाम रौशन किया। महिला और पुरूष वर्ग के दोनों खिलाडिय़ों ने रजत पदक जीता है। इन खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाने के लिए खिलाडिय़ों का देवेंद्र यादव भिलाई विधायक एवं महापौर ने सम्मानित की। सभी को पुरस्कार भेंट किया और बधाई देते हुए आने वाले दिनों में बजी भिलाई का नाम पूरी दुनिया मे रोशन करने के लिए प्रेरित कर शुभकामनाएं दी। विधायक निवास स्थान सेक्टर 5 में सम्मान समारोह का आयोजन कर सभी को सम्मानित किया गया एवं सभी खिलाडिय़ों को जर्सी प्रदान की तथा नए ग्राउंड प्रदान करने का आश्वासन दीया। समारोह में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर, छत्तीसगढ़ प्रदेश थ्रो बॉल संघ के अध्यक्ष पदम जे.एम.नेल्सन संघ के सचिव पी.कॉम राजू उपस्थित थे।