भिलाईनगर। ऐकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स, दुर्ग-भिलाई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को विशेष बनाने के उद्देश्य से दुर्ग-भिलाई में ‘वुमेन्स विंग‘ की स्थापना की गई। जिसमें जिले के ख्यातिनाम महिला शिशु रोग विशेषज्ञों को जिम्मेदारी सौंपी गई। इंडियन ऐकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स की महिला प्रतिनिधि एवं इन्टॉलेशन आफिसर के रूप में रायपुर मेडिकल कालेज के शिशु रोग विभाग की प्रोफेसर डॉ. शारजा फुलझले के विशेष उपस्थिति में ऐकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स, दुर्ग-भिलाई के महिला विंग का गठन किया गया।
ऐकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स, दुर्ग-भिलाई के ‘वुमेन्स विंग‘ के नये अध्यक्ष के रूप में बीएसपी के जे.एल.एन. अस्पताल की निदेशक डॉ.जी.मालिनी को जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अतिरिक्त उपाध्यक्ष के रूप में डॉ.सुनीता कोठारी, सचिव के रूप में डॉ. सीमा जैन, क्लिनिकल सचिव के रूप में बीएसपी के जे.एल.एन. अस्पताल की शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. माला चौधरी एवं संयुक्त सचिव के रूप में डॉ.रचना जैन को नये बॉडी में दायित्व प्रदान किया गया। प्रोफेसर डॉ. शारजा फुलझले ने बधाई देते हुए आशा व्यक्त किया कि, वे संस्था की गतिविधियों को नई ऊँचाई प्रदान करेंगे।