टीकमगढ़। मुख्य मामला ग्राम पंचायत रामगढ़ तहसील जतारा का है पंचायत सचिव अपनी पहुंच का दुरुपयोग कर रहा है पंचायत में कभी नहीं पहुंचता जिससे पंचायत में रहवासी शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं कई हितग्राही है जिनकी छोटे-छोटे काम समग्र आईडी बनवाना पेंशन बनवाना कोटि का पेमेंट के लिए पैसे मांगना ग्रामीणों का कहना है सचिव पंचायत में जब से पदस्थ हैं जब से देखनी तक नहीं आए आज ग्रामीण जिला सीईओ के पास आए और पंचायत सचिव को हटाने का ज्ञापन सौंपा
नए सचिव को पदस्थ करने की लिए कहा जिससे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं का सुचारू रूप से पंचायत में काम चल सके जिसमें जिला पंचायत
ग्राम सचिव अपनी पहुंच का कर रहा है दुरुपयोग पदस्थ पंचायत मैं ग्रामीणों को नहीं मिल पा रही शासकीय योजनाएं लाभ
मुख्य मामला ग्राम पंचायत रामगढ़ तहसील जतारा का है पंचायत सचिव अपनी पहुंच का दुरुपयोग कर रहा है पंचायत में कभी नहीं पहुंचता जिससे पंचायत में रहवासी शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं कई हितग्राही है जिनकी छोटे-छोटे काम समग्र आईडी बनवाना पेंशन बनवाना कोटि का पेमेंट के लिए पैसे मांगना ग्रामीणों का कहना है सचिव पंचायत में जब से पदस्थ हैं
जब से देखनी तक नहीं आए आज वर्तमान सरपंच सहित ग्रामीण जिला सीईओ के पास आए और पंचायत सचिव को हटाने का ज्ञापन सौंपा नए सचिव को पदस्थ करने की लिए कहा जिससे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं का सुचारू रूप से पंचायत में काम चल सके जिसमें जिला पंचायत co ने वर्तमान पदस्थ सचिव को 3 दिन मैं हटाने का आश्वासन दिया।