Home Uncategorized सरकार की महत्वाकांक्षी योजना रानीलक्ष्मी बाई आत्मराक्षा छात्रों की दी जा रही...

सरकार की महत्वाकांक्षी योजना रानीलक्ष्मी बाई आत्मराक्षा छात्रों की दी जा रही जानकारियां

21
0

बलरामपुर। सरकार की महत्वकांछी योजना रानीलक्ष्मी बाई आत्मराक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम छ.ग. शासन राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ के निदेर्शानुसार बलरामपुर कलेक्टर दयाराम की अनुशंसा पर जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा राज्य शिक्षा मिशन के आदेशानुसार जिले के पूर्व माध्यमिक शाला और हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल सहित कुल 661स्कूलो में अध्ययनरत बालिकाओं को आत्मरक्षा का 30 कुल दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
जिसमे घर से विद्यालय अथवा सार्वजनिक स्थलों के अलवा सुनसान रास्तों में बालिकाओं को असुरक्षा महसूस न हो और वे अपनी आत्मरक्षा स्वयं कर सके इस हेतु वे बेसिक कोर्स वार्मअप एक्सर साईस, पंच,किक, ब्लॉक के अलावा रोड फाईटिंग तथा घटना के दरम्यान मौजूद सामाग्री जैसे डंडा (लाठी) दूपटटा, पेन, हेयर बैण्ड, क्लीप, नाखून आदि से अपनी सुरक्षा कैसे कर सके इस विषय पर जिले के प्रशिक्षक करिश्मा यादव के मार्ग दर्शन में सफलता पूर्वक प्रशिक्षण का संचालन युद्ध स्तर पर कर रहे है।
ज्ञातत्य हो कि उक्त संस्था के जिला प्रमुख विकास दोहरे के द्वारा समय-समय पर इस तरह के प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिता के माध्यम से बालिकाओं को सशक्त एवं आत्मरक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिला शिक्षा अधिकारी किसून लाल महिलांगे जिला समन्यवक समग्रशिक्षा अधिकारी राम प्रसाद जसवाल एवं शुभ चिन्तक शिक्षा मंत्री एवं प्रतापपुर विधानसभा विधायक प्रेमसाय सिंह टेकाम,वाड्रफनगर विनोद पासवान,प्रतापपुर विधानसभा युवा अध्यक्ष सुमंत गुप्ता,ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अश्विनी यादव ने उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का सराहना की है। उम्मीद है इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से बालिकाओं में आत्मरक्षा के प्रति एवं रक्षात्मक खेलो जैसे कराते, मार्शल आर्ट के अन्य विद्या में जिला राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व का अवसर खुलेगा।