Home छत्तीसगढ़ भर्ती रैली कबीरधाम जिले में 16 से

भर्ती रैली कबीरधाम जिले में 16 से

60
0

धमतरी। भारतीय थल सेना में होनहार युवकों के चयन के लिए भर्ती रैली का आयोजन 16 अप्रैल से कबीरधाम जिला मुख्यालय के आउडटोर स्टेडियम में किया जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अभ्यर्थियों को आॅनलाइन पंजीयन कराना आवश्यक है। जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार भर्ती प्रक्रिया के पूर्व आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन भारतीय थल सेना की बेबसाइट पर 16 फरवरी से 31 मार्च के बीच किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि आॅनलाइन पंजीयन किए जाने के उपरांत अभ्यर्थी वेबसाइट अथवा अपनी ईमेल आईडी पर लाॅगिन करके एक अप्रैल के बाद प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट प्राप्त करना होगा, जिसमें रैली की तारीख, स्थान सहित अन्य आवश्यक विवरण रहेंगे। उक्त प्रवेश पत्र पर अभ्यर्थी अपने नवीनतम पासपोर्ट आकार के फोटो चिपकाकर भर्ती रैली प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। रैली में सैनिक सामान्य ड्यूटी (जीडी), सैनिक सामान्य ड्यूटी (अनुसूचित जनजाति), सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग, सैनिक लिपिक (क्लर्क, स्टोरकीपर) तथा सैनिक ट्रेडमैन के पदों के विरूद्ध भर्ती के लिए शारीरिक योग्यता एवं दक्षता का परीक्षण किया जाएगा। पंजीकृत अभ्यर्थियों को अपने साथ समस्त शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों के अलावा प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी किए गए निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, चरित्र प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट फोटोग्राफ 20 नग के साथ नोटरी द्वारा सत्यापित गैर न्यायिक स्टाम्प पेपर पर हलफनामा लाना आवश्यक है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के दूरभाष नंबर 0771-2575212 पर सम्पर्क किया जा सकता है।