धमतरी । बैंक ऑफ बड़ौदा धमतरी एवं कांकेर क्लस्टर के द्वारा शुक्रवार 6 मार्च को ऋण वितरण शिविर एवं ग्राहक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें बैंक आॅफ बड़ौदा की 18 शाखाओं ने इसमें हिस्सा लिया। मुख्य प्रबंधक शुभाशीष मोहन्ती एवं सुरजीत बिश्वास के मार्गदर्शन में शिविर में कुल 86 हितग्राहियों को लगभग 16 करोड़ 50 लाख रूपए के ऋण प्रकरण स्वीकृत किए गए। कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा बैंक के नए ग्राहकों को ऋण स्वीकृति-पत्र वितरित किए गए, साथ ही बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्राहकों को दी गई। क्षेत्रीय प्रबंधक डाॅ. आरके मोहन्ती के द्वारा ग्राहकों को व्यवसाय स्थापित करने तथा तत्संबंध में ऋण प्रक्रिया एवं इसके लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों की विस्तृत जानकारी दी गई। ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए हितग्राहियों में राइस मिलर्स, स्वसहायता समूह की महिलाएं तथा विभिन्न व्यवसायों से जुड़े लोग शामिल थे। मुख्य प्रबंधक श्री बिश्वास ने बताया कि नगर के स्थानीय होटल में आयोजित शिविर में कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि डाॅ. आरके मोहन्ती क्षेत्रीय प्रबंधक ने की तथा क्षेत्रीय कार्यालय साख विभाग के मुख्य प्रबंधक अमित बैनर्जी उपस्थित रहे।