Home मनोरंजन ‘सिंघम’ और ‘सिंबा’ के बाद चलेगा सलमान खान का पावर

‘सिंघम’ और ‘सिंबा’ के बाद चलेगा सलमान खान का पावर

215
1

नई दिल्ली। रोहित शेट्टी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। अजय देवगन से लेकर रणवीर सिंह तक रोहित शेट्टी ने बॉलीवुड को ‘सिंघम’ और ‘सिंबा’ की पावर से मिलवाया। रोहित कैंप में पहली बार ऐसा होने जा रहा है जब इस ग्रुप में दबंग खान की एंट्री होने जा रही है। मीडिया खबरों कि मानें तो रोहित शेट्टी अपनी अगली फिल्म के लिए सलमान खान को साइन करने जा रहे हैं। एक वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक, बिना टाइटल की इस फिल्म का पहला स्लॉट इस साल के एंड में फ्लोर में चला जाएगा। ये फिल्म भी एक पुलिस ड्रामा होगी। रोहित शेट्टी और साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म को लेकर एक दो बार मीटिंग भी कर चुके हैं। इतना ही नहीं इस फिल्म को लेकर दोनों की ही पहली पसंद सलमान खान हैं। बता दें कि रोहित शेट्टी की अगली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ भी एक पुलिसवाला ड्रामा फिल्म हैं। ‘सिंघम’ और ‘सिंबा’ के बाद रोहित एक बार फिर से ‘सूर्यवंशी’ लेकर फैंस के सामने आने वाले हैं। इस फिल्म के लिए रोहित ने अक्षय कुमार को साइन किया है। अक्षय के बाद रोहित के साथ सलमान खान भी नजर आने वाले हैं। अभी आधिकारिक रूप से इस फिल्म के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here