Home मध्यप्रदेश कलेक्टर ने सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ किया सोहागी घाट...

कलेक्टर ने सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ किया सोहागी घाट का निरीक्षण

24
0

सोहागी घाट में दुर्घटनाएं रोकने के लिए सुधार कार्य तत्काल होंगे – कलेक्टर
रीवा।
कलेक्टर मनोज पुष्प तथा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ रीवा-प्रयागराज मार्ग में सोहागी घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण एजेंसी तथा संबंधित विभाग को सड़क में सुधार कार्य तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सड़क के संबंध में तकनीकी समिति द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार सभी कमियाँ दूर कराएं। अंधे और तीव्र मोड़ों में सड़क में सुधार के साथ-साथ उचित साइन बोर्ड लगाएं। सड़क के किनारे बार्डर बनाने तथा अन्य कार्य भी तत्काल शुरू करें। कलेक्टर ने कहा कि निर्माण एजेंसी हाइवे पेट्रोलिंग शुरू करें। शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक घाट में पेट्रोलिंग कराएं। घाट में वाहनों की गति सीमा 20 किलोमीटर प्रति घंटे निर्धारित की गई है। पेट्रोलिंग के दौरान इसका लगातार एनाउंसमेंट कराएं। टोल प्लाजा में जेसीबी मशीन, पेट्रोलिंग वाहन तथा एंबुलेंस तैनात करें। इनके प्रतिदिन मूवमेंट की रिपोर्ट वीडियो के साथ प्रस्तुत करें।
कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित एमपीआरडीसी के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सोहागी घाट में दुर्घटनाएं रोकने के लिए जिला सुड़क सुरक्षा समिति में लिए गए निर्णयों के अनुसार समस्त कार्यवाहियाँ करें। कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने टोल प्लाजा से लेकर पूरे घाट का अधिकारियों के साथ पैदल भ्रमण करके जायजा लिया। निरीक्षण के समय एसडीएम त्योंथर पीके पाण्डेय, एसडीओपी विवेक लाल, जिला प्रबंधक सड़क विकास निगम एचएनएस गौतम, परिवहन अधिकारी मनीष त्रिपाठी तथा सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।