Home Uncategorized माना बाल आश्रम में नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

माना बाल आश्रम में नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

33
0

रायपुर। राजधानी के माना स्थित SOS बालिका गृह में नाबालिग से हुए दुष्कर्म के बाद गर्भवती होने का मामला छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से मुद्दा बना हुआ है। हालांकि पीड़िता के बयान के बाद पुलिस ने अब दुष्कर्म के आरोपी 19 वर्षीय आदित्य खांडे को सरकंडा बिलासपुर से गिरफ़्तार कर लिया है। इस मामले में नाबालिक पीड़िता के बयान के अनुसार पुलिस ने पूर्व में भी एक आरोपी को गिरफ़्तार कर जेल भेजा था लेकिन नाबालिग द्वारा जन्म दिए गए बच्चे का DNA जेल में बंद आरोपी से मैच नही हुआ जिसके बाद दोबारा पीड़िता का बयान लेकर मामले की जांच की गई जिसके बाद पुलिस ने बिलासपुर निवासी आरोपी के खिलाफ बलात्कार सहित पोस्को एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ़्तार कर लिया है और फिलहाल पूछताछ में जुटी है।
रायपुर के माना में SOS नाम की इंटरनेशनल एजेंसी बाल आश्रम चलाती है। जून 2021 में यहां रह रही एक बच्ची के साथ रेप हुआ नवंबर 2021 में जब वो 6 माह की गर्भवती हुई तो FIR करवाई गई। आश्रम के ही एक कर्मचारी अंजनी शुक्ला को इस मामले में आरोपी बताकर गिरफ्तार किया गया। बच्ची ने जिस बच्चे को जन्म दिया उसका DNA आरोपी से मैच नहीं हुआ, इस लिए अंदेशा था की बच्ची के साथ शारीरिक संबंध किसी और ने भी बनाया है।