Home Uncategorized मुख्यमंत्री ने अमर शहीद संत कंवर राम साहिब के शहादत दिवस पर...

मुख्यमंत्री ने अमर शहीद संत कंवर राम साहिब के शहादत दिवस पर नमन किया

30
0

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहाँ अपने निवास कार्यालय में अमर शहीद संत कंवर राम साहिब जी के शहादत दिवस पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी के सदस्य अमर परचानी, अर्जुन वासवानी, श्रीमती राधा राजपाल और हरिराम तलरेजा भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि सन्त कंवर राम जी ने भक्ति के माध्यम से सत्य, अहिंसा, साम्प्रदायिक सौहार्द, विश्वबंधुत्व, मानवीय प्रेम, समता और नैतिक आचरण का संदेश आम और खास तक पहुंचाया। संत कंवर राम त्याग और तपस्या की प्रतिमूर्ति, जीवन के मर्म को जानने वाले ऋषि, दया के सागर, दीन दुखियों, यतीमों और विकलांगों के मसीहा थे। मानव सेवा ही उनका मुख्य ध्येय था। अपंगो, नेत्र हीनों, रोगियों एवं कुष्ठ-रोगियों की सेवा अपने हाथों से करके वे स्वयं को धन्य मानते थे। सेवा के क्षेत्र में संत कंवर राम साहिब का नाम सर्वोच्च स्थान पर आता है। उनके परोपकारी एवं आध्यात्मिक जीवन ने मानव के संस्कारो में कल्याण, सर्व धर्म समभाव, परोपकार एवं मानव आदर्शों को नई दिशा प्रदान की है।