Home Uncategorized वन अधिकार पट्टे के प्रार्थी से रुपयों की मांग करने की शिकायत...

वन अधिकार पट्टे के प्रार्थी से रुपयों की मांग करने की शिकायत पर जांच के आदेश

22
0

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर। जिले के खडगंवा तहसील अंतर्गत 50 किलोमीटर नेवरी ग्राम पंचायत से आये एक ग्रामीण नें कलेक्टर से शिकायत की है कि तहसील कार्यालय के एक कर्मचारी द्वारा वनाधिकार पत्र बनानें के एवज में 60 हजार रुपएं की मांग की जा रही है। जिस पर कलेक्टर पी एस ध्रुव ने ग्रामीण की शिकायत पर नाराज हुए और तत्काल मामले को संज्ञान मे लेते हुए खडगंवा तहसील आफिस में फोन लगवा कर मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों को फटकार लगाते हुए उचित कार्रवाई की बात की।
ग्रामीण से 60 हजार रुपए रिश्वत मांगने की शिकायत पर अपनी नाराजगी जताते हुये वनाधिकार पत्र बनाने को लेकर पैसे मांगने की बात सामने आनें के बाद कलेक्टर पी एस ध्रुव ने ग्रामीण के सामने मोबाइल का स्पीकर चालू कर कर्मचारी से बात करते हुये जम कर फटकार लगाई। वहीं मामले में तहसील कार्यालय खडगवां के कर्मचारी द्वारा मांगी जा रही रकम से नाराज कलेक्टर ने तहसीलदार से जांच करवाने की बात करते हुए मामले में पाए जाने वाले दोषियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है। बीते दिनों मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के अंतर्गत आने वाला खंडगवा महिला बाल विकास के बाबू के द्वारा रेडी टू ईट के संचालन महिला कार्यकर्ता से बिल पास करवाने के नाम पर पचास हजार रिश्वत मांगे जाने पर क्राइम ब्रांच ने रंगे हाथ बाबू को पकड़ा।