Home Uncategorized कलेक्टर और एसपी ने आगर नदी के तट पर छठपूजा हेतु तैयारियों...

कलेक्टर और एसपी ने आगर नदी के तट पर छठपूजा हेतु तैयारियों का लिया जायजा…पूजा स्थल पर साफ-सफाई और पार्किंग व्यवस्था के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश…

149
0

स्वतंत्र तिवारी – 9752023023

मुंगेली/ कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह ने कल शाम जिला मुख्यालय में आगर नदी के तट पर छठपूजा हेतु तैयारियों का लिया जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूजा स्थल पर साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, टेंट व्यवस्था सहित तमाम सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व में श्रद्धालु आगर नदी के तट पर छठपूजा करने आते हैं। उन्हें किसी भी प्रकार से परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे।