Home छत्तीसगढ़ मुंगेली नजूल सरकार भूमि आबंटन मामले में हलाकान भूमाफियाओं और जमीन दलालों...

मुंगेली नजूल सरकार भूमि आबंटन मामले में हलाकान भूमाफियाओं और जमीन दलालों पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मेहरबान… जनहित छोड़ स्वार्थहीत में हुए मग्न…जिला कांग्रेस कमेटी के लिए भूमाफिया और जमीन दलाल बने अन्नदाता…

478
0

मुंगेली/ लंबे वर्षो से मुंगेली में भूमाफियाओं और जमीन दलालों का इस कदर बोलबाला हैं, कि वे नियमों-कानूनों की धज्जियां उड़ा कर जमीनों की हेराफेरी में लगे हुए है मुंगेली जिले का कोई हिस्सा इन जमीन दलालों से बचा नही होगा ? मुंगेली लगभग एक दशक से जमीन दलालों के चंगुल में फंसा हुआ है, कांग्रेसी भूमाफियाओं और जमीन दलालों पर जिला कांग्रेस कमेटी भी कृपादृष्टि बनाये हुए है सत्तापक्ष में बैठे लोगों के द्वारा अधिकारियों पर इस तरह दबाव बनाया गया कि जिले स्तर के बड़े अधिकारियों द्वारा जमीन दलालों और भूमाफियाओं पर कार्यवाही नही की जा रही हैं।
अभी हाल ही में मुंगेली में नजूल सरकार की रिक्त भूमि को व्यक्ति विशेष लोगों को आबंटित भूमि को निरस्त करने की मांग को लेकर कांग्रेसियों, कांग्रेसियों पार्षदों और भाजपाईयों के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया था, इसमें कार्यवाही करने जिला प्रशासन को कांग्रेस ने 1 सप्ताह का समय दिया गया था। ज्ञापन में अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि मुंगेली नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत रिक्त भूमि व्यक्ति विशेष लोगों को आबंटित की जा रही है ज्ञापन में बताया गया कि शासन के नगरीय क्षेत्र में शासन की किसी भी प्रकार की कोई भी भूमि जिस पर नगर पालिका द्वारा प्रस्तावित कार्यो के क्रियान्वयन के लिये सुरक्षित रखी जाती है तथा उक्त भूमि को किसी के द्वारा मांगी जाती है तो परिषद् में इसका प्रस्ताव लाकर सहमति ली जाती है जबकि ऐसा नही किया गया है जो भूमि आबंटित की गई है जिनमें से व्यक्ति विशेष को अधिक से अधिक प्लाट किया जा रहा है। एक हफ्ते बीत जाने के बाद भी कांग्रेसी मौन धारण किये हुए हैं, वही दूसरी ओर जनता ने यह आरोप लगाया हैं कि कहा कि कांग्रेसियों के द्वारा ज्ञापन देने के बाद भी अनशन न करना यह अपने आप मे संदेहास्पद स्थिति बनी हुई हैं साथ ही ऐसी आशंका बताई जा रही हैं कि ज्ञापन देने वाले कुछ कांग्रेसियों ने अपना ईमान बेच दिया। अब मुंगेलीवासियों को भाजपा से आंदोलन और कार्यवाही की उम्मीद हैं। मुंगेलीवासियों ने जिला कांग्रेस कमेटी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिलाध्यक्ष सहित ज्ञापन देने वालों को जमीन संबंधी मामलों में जनहित में कार्य करने की बजाय स्वयं हित का कार्य किया जा रहा हैं, साथ कांग्रेस से जुड़े भूमाफियाओं और जमीन दलालों के द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी को लंबी रकम फंडिंग की जाती हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के इस तरह की कार्यशैली से पार्टी की छबि जनता के बीच धूमिल हो रही हैं