Home मध्यप्रदेश पटवारी को रिश्वत लेते लोकायुक्‍त टीम ने रंगेहाथ पकड़ा

पटवारी को रिश्वत लेते लोकायुक्‍त टीम ने रंगेहाथ पकड़ा

38
0

सागर। सागर लोकायुक्त की टीम ने भू ऋण पुस्तिका बनाने के एवज में रिश्वत ले रहे पटवारी को रंगेहाथ पकड़ा है। लोकायुक्त ने यह कार्रवाई सागर जिले के परसोरिया सर्किल में की। पुलिस ने पटवारी को जैसे ही रिश्वत लेते हुए पकड़ा, तो वह रोने लगा।
जानकारी के अनुसार परसोरिया निवासी सोनू अहिरवार ने अपने सवा एकड़ खेत की भू-ऋण पुस्तिका बनवाने के लिए पटवारी सौरभ जैन के पास आवेदन दिया था। भू-ऋण पुस्तिका बनाने के एवज में पटवारी सौरभ जैन सोनू से दस हजार रुपये की मांग कर रहा था। बाद में वह सात हजार रुपये लेने को राजी हो गया। पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत सोनू ने करीब 10 दिन पहले सागर लोकायुक्त कार्यालय में की। इसके बाद मंगलवार की दोपहर योजना अनुसार जैसे ही सोनू ने परसोरिया के पटवारी कार्यालय में सौरभ जैन को रिश्वत दी, वैसे ही लोकायुक्त टीम ने पटवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त द्वारा पकड़े जाने के बाद पटवारी जोर-जोर से रोने लगा। पटवारी ने रोते हुए लोकायुक्त के डीएसपी राजेश खेड़े को उसने बताया कि वह रिश्वत नहीं ले रहा था। उसे जबरन फंसाया गया है। लोकायुक्त टीम पटवारी के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।