Home छत्तीसगढ़ जिला प्रशासन के अधिकारियों के लिये भूमाफिया व जमीन दलाल बने धनकुबेर…...

जिला प्रशासन के अधिकारियों के लिये भूमाफिया व जमीन दलाल बने धनकुबेर… अवैध प्लाटिंग और नजूल सरकार भूमि आबंटन में हुए बंदरबांट पर भूमाफिया और जमीन दलाल अधिकारियों पर चढ़ा रहे लाखों-करोड़ों की भेंट…जमीन दलालों की वजह से भुपेश सरकार कटघरे में…नजूल जमीन को व्यक्ति विशेष को आबंटन करने पर मचा कोहराम…

230
0

मुंगेली/ भूमाफियाओं और जमीन दलालों के द्वारा मुंगेली में भारी मात्रा में जमीनों की हेराफेरी की जा रही हैं, भूमाफिया और जमीन दलालों के द्वारा शासन प्रशासन के अधिकारियों से सांठगांठ कर भारी मात्रा में जमीनों की हेराफेरी की जा रही हैं जिससे मुंगेलीवासियों में इन जमीन दलालों और भूमाफियाओं के साथ-साथ अधिकारियों के लिए भी आक्रोश देखा गया। लम्बे समय से इन जमीन दलालों के द्वारा किये जा रहे जमीन के गोरखधंधे में अधिकारियों की संलिप्तता किसी से छिपी नही है, उसके बाद भी जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा जमीन दलालों और भूमाफियाओं पर कार्यवाही नही की जा रही हैं। मुंगेलीवासियों ने बताया कि भूमाफियाओं और जमीन दलालों द्वारा अवैध प्लाटिंग और नजूल भूमि मामले में कई अधिकारियों एवं नेताओं को संरक्षण और कार्यवाही न करने के लिए लाखों-करोड़ों की भेंट दी जा चुकी हैं जिसके कारण इन भूमाफियाओं और जमीन दलालों द्वारा अधिकारियों से अपने मुताबिक काम करवाया जाता हैं।
अभी मुंगेली नजूल भूमि आबंटन का मामला काफी गरमाया हुआ है। नगरीय क्षेत्र में नजूल सरकार की रिक्त भूमि को व्यक्ति विशेष लोगों को आबंटित भूमि को निरस्त करने की मांग को लेकर कांग्रेसियों, कांग्रेसियों पार्षदों और भाजपाईयों के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। फिलहाल ज्ञापन देने वालों ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा अभी इस मामले में कोई कार्यवाही नही की गई आश्वासन बस दिया गया हैं, नजूल भूमि आबंटन मामले एक ओर कांग्रेस के हाथ पांव कांप रहे तो वही दूसरी ओर भाजपा इस मामले को लेकर उग्र आंदोलन की रणनीति बना रही हैं।

दैनिक भारत-भास्कर इस मामलें में अपनी नजरें जमाये हुए हैं… साथ ही हर वो समाचार प्रकाशित करेगी जो जनहित से जुड़ा हुआ हो।