नई दिल्ली। संसद के दोनों सदनों में बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत दिल्ली हिंसा को लेकर हंगामे के साथ हुई। इस क्रम में मंगलवार को दूसरे दिन भी विपक्ष का हंगामा जारी है। इसे देखते हुए स्पीकर ने चेतावनी दी है कि वेल में आने वाले सांसदों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने संसद में कामकाज बिना रुकावट से चलाने के लिए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई। कल भाजपा सांसद जसकौर मीणा और कांग्रेस सांसद राम्या हरिदास के बीच हुई हाथापाई को लेकर ये बैठक बुलाई गई थी। दिल्ली हिंसा पर अनुराग ठाकुर के कथित भड़काऊ बयान पर विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है। बता दें कि कांग्रेस सांसदों की ओर से पहले ही दिल्ली हिंसा पर स्थगन प्रस्ताव दिया गया है।