Home देश प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म छोड़ने के दिए संकेत

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म छोड़ने के दिए संकेत

147
0

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया एकाउंट्स छोड़ने पर विचार के बारे में ट्वीट किये जाने के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर ही इस विषय पर चर्चा होने लगी, जहां एक तरफ पीएम मोदी के समर्थक उन्हें ऐसा नहीं करने की सलाह देने लगे तो वहीं उनके विरोधियों ने इस विषय पर चुटकी लेनी शुरू कर दी। इसके बाद बहस शुरु हो गई है कि क्या पीएम मोदी सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल से दुखी है या फिर उनके दिमाग में कोई नया आईडिया चल रहा है?
कुछ लोगों को इसके पीछे एक बड़ा प्लान नज़र आ रहा है। खास बात ये भी है कि 8 मार्च से ही केंद्र सरकार एक नया कैंपेन शुरू करने वाली है जिसका नाम ‘हर काम देश के नाम’ होने वाला है। अब इस योजना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने के संकेत को एक चश्मे से देखा जा रहा है। इस नए कैंपेन के तहत मोदी सरकार अपनी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देगी और हर मोर्चे पर जनता को जागरूक करने की कोशिश करेगी। सभी मंत्रालयों को इसके बारे में सूचित किया गया है और अपनी योजनाओं के प्रचार के बारे में एक खाका भी मांगा गया था।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी ट्विटर के माध्यम से उन पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि पीएम के अचानक से सोशल मीडिया छोड़ने के ऐलान ने लोगों को चिंतित कर दिया है। कि क्या यह पूरे देश में इन सेवाओं पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव है।