बिलासपुर। ग्रामीण युवकों में विराट प्रतिभा छिपी हुई है। रासेयो स्वयंसेवक उन सभी संभावनाओं को चिन्हित कर उन्हें समाज के सामने लाएँ। शिक्षा, स्वरोजगार, स्वच्छता, पोषण, कन्या, वैक्सीनेशन आदि मुद्दो पर सभी नागरिकों को सजग करें।
उक्त उद्गार अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबद्ध डी एल एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय की रासेयो इकाइयों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के 53 वें ‘स्थापना दिवस’ पर गोदग्राम ‘सेलर’ में मनाए गए समारोह में डॉ. मनोज सिन्हा कार्यक्रम समन्वयक रासेयो, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। समारोह की अध्यक्षता कर रहे ग्राम-सरपंच धनंजय सिंह ठाकुर ने रासेयो स्वयंसेवकों को उनकी सभी गतिविधियों में पूर्णरूप से सहयोग का आश्वासन दिया। इसमें रासेयो प्रभारी डॉ. प्रताप पाण्डेय, कार्यक्रम अधिकारी सुश्री संस्कृति शास्त्री के नेतृत्व में 52 स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम सेलर के शासकीय विद्यालय में समतलीकरण किया गया साथ ही ग्राम-भ्रमण कर जन-जागरूकता रैली निकाली और वैक्सीनेशन जागरूकता, पोषण-अभियान, स्वच्छता-अभियान चलाया ! इस आयोजन के लिए चेयरपर्सन श्रीमती निशा बसन्त शर्मा व प्राचार्य डॉ. रंजना चतुर्वेदी ने शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर सौरभ सिंह, ज्योति दुबे, मनोज निषाद, जयंत साहू, रोशनी देवांगन, प्रियंका साहू, अंजली बंजारे, मानसी भगत, ईशा भगत, चंचल पाठक, साजिया खान, प्रार्थना वर्मा, सुदीप शास्त्री, दिनेश्वरी साहू, कविता प्रजापति, अंजु , सुमन पटेल, प्रिया मानिकपुरी, संजना, प्रतिज्ञा साहू, देवकी, सिमरन, मानसी, प्रीति मानिकपुरी, पूजा यादव, लतेश्वरी, ऋषिका, अर्पण, उर्वशी, इन्द्रजीत साहू, अशोक पटेल, सुजय, विकास, गौरव बघेल, अमित कुमार, आनंद सागर, मधुसुदन साहू, अनिल साहू, विकास पटेल, सुमित शेखर, अभय बंजारे, शिवम वर्मा, संजय साहू, मंजीत सिंह, टिकेश्वर, देवचंद प्रजापति, अभिषेक जोशी, विधांशु, ऋषिकेश, अमरदीप, विनम्र, इकबाल, सूर्य, अमर चतुर्वेदी आदि स्वयंसेवक गण व नागरिक जन उपस्थित रहे।