Home Uncategorized शिक्षक और नेता पर जानलेवा हमला, अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज

शिक्षक और नेता पर जानलेवा हमला, अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज

22
0

कांकेर/रायपुर। कोरर के शिक्षक पूनमचंद जैन व कांग्रेस नेता गौतम लुंकड़ के भाई पर दो अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया है। जिसके बाद से कोरर क्षेत्र में हमलावरों को लेकर तरह तरह की चर्चा होने लगी है। ताज्जुब की बात यह रही इतनी बड़ी घटना की जानकारी वहाँ के थाना प्रभारी नहीं थी। और इस मामले को लेकर लगभग तीन से चार बार सरकारी नंबर पर कॉल किया गया किंतु उन्होंने फोन नहीं उठाया वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों में भी इस मामले को लेकर रोष व्याप्त है। हमले में घायल पूनमचंद जैन द्वारा बताये घटना के अनुसार रोज की तरह सुबह लगभग 5 बजे अपने घर मे रखे गाय बैल का गोबर कचरा की साफ सफाई व देख रेख करने के लिए उठकर बाड़ी की ओर गेट के बाहर निकला ही था कि पहले से ही घात लगाकर बैठे दो हमलावर अचानक उन पर टूट पड़े व ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया जिसके बाद घायल अवस्था में ही पूनमचंद जैन तुरन्त गेट के अंदर घुसकर गेट को लॉक कर दिया जिसके चलते वह बच पाया हमलावर की तैयारी के हिसाब से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था इनको जान से मारने की इनकी तैयारी थी। हमलावरों की तैयारी थी तगड़ी घटना के बाद जब घटना स्थल के आसपास की जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि हमलावर पूरी तैयारी के साथ आये हुए थे उनके पास प्लास्टिक बम्बू, टेप, चाकू व अन्य हथियार भी था। सीसीटीवी में हमलावर हुए कैद यह पूरी घटनाक्रम घर के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसको लेकर बारीकी से जांच भी की जा रही है वहीं इस पूरे मामले को लेकर बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष बीरेश ठाकुर जोकि पूनमचंद जैन शिक्षक के पड़ोसी है उन्होंने बताया कि हमलावर पूरी रैकी कर इस घटना को अंजाम दिये है और इस क्षेत्र में इस प्रकार की घटना होना कोरर पुलिस की निष्क्रियता को भी दर्शाती है इसको लेकर मैं कोरर के थाना प्रभारी व कांकेर एसपी से भी चर्चा करूंगा। इस घटनाक्रम के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं इस मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ कोरर थाने में मामला दर्ज किया गया है।