नेता प्रतिपक्ष धर्म लाल कौशिक की चिंता पर शिक्षा मंत्री का जवाब
रायपुर। विधानसभा के प्रश्न काल में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश में विद्या मितान को हटाकर उसके स्थान पर अन्य को अतिथि शिक्षक बनाए जाने का मामला उठाया । विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह ने कहा कि विद्या मितान के स्थान पर उस शाला में में अन्य को अतिथि शिक्षक बनाए जाने के प्रकरण की होगी जांच ।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने धरमलाल कौशिक के प्रश्न के जवाब में बताया कि वित्तीय वर्ष 2019 20 में प्रदेश में जिन स्कूलों में अध्यापक की कमी थी वहां विद्या मितान को अतिथि शिक्षक के रूप में रखा गया है । उन्होंने बताया कि रिक्त पदों पर विद्या मितान की नियुक्ति जो जहां सेवा दे रहे थे उनको वही की गई है उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह निर्णय शाला प्रबंध समिति और विकास समिति के परामर्श के अनुसार किया गया है । अतिथि शिक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता ,बीएड इत्यादि के संबंध में भी उन्होंने विस्तार से जानकारी दी ।इन नियुक्तियों के संबंध में उन्होंने बताया कि सभी स्थानों पर निर्देशों का पालन किया गया है । विधायक धरमलाल कौशिक के द्वारा जताई गई चिंता जिसमें यह कहा गया था कि विद्या मितान के स्थान पर अन्य किसी को अतिथि शिक्षक के रूप में नियुक्ति दे दी गई है या अतिथि शिक्षक के रूप में उन्हें अन्यत्र स्थान पर भेज दिया गया है । विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के निर्देश पर शिक्षा मंत्री ने कहा की इस तरह की शिकायत के मामले में जांच और निर्देशों का उल्लंघन करने के दोषी पर कार्यवाही की जाएगी। विद्या मितान को नियमित किए जाने के संबंध में किए गए प्रश्न के उत्तर में शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस संबंध में कोई योजना नहीं है। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कहा कि इनकी संख्या बहुत ज्यादा नहीं है अत: शासन को इस विषय में गंभीरतापूर्वक विचार कर इन्हें नियमित कर देना चाहिए।