कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
गरियाबंद । गरियाबंद जिला के देवभोग क्षेत्र के ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्र में निवासरत ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम द्वारा लगातार शिविर लगाकर 80 ग्रामीणों का ईलाज किये, विभिन्न बीमारियों से पीड़ितो का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है । ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम मुंगझर एवं फलसपारा में एमएमयू की डॉ ज्योति पटेल की टीम द्वारा शिविर लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । डॉ ज्योति पटेल ने बताया कि जो व्यक्ति स्वास्थ्य केंद्र तक नही पहुँच पा रहे है ऐसे व्यक्तियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए हमारे टीम के द्वारा हर साप्ताहिक बाजार में मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा पहुँचाई जा रही है जिसमे सभी व्यक्तियों को इसका लाभ मिल सके ,इस दौरान कुल 80 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण टीम द्वारा किया गया । इसमें मलेरिया से संबंधित जाँच किया गया , सर्दी, खांसी और बुखार 12 , कमजोरी 25 , महिला उपचार हेतु 8 और बी पी शुगर 15 और खुजली के 15 मरीजों का उपचार कर उन्हें निःशुल्क दवाई का वितरण किया गया । ज्ञात हो कि एमएमयू की टीम द्वारा सतत रूप से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण छ.ग. शासन मुख्यमंत्री हाट क्लीनिक स्थान मुंगझर एवं फलसपारा में चिकित्सा अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल( एम एम यु )नर्स ज्योति मंजूरी सोनी,फार्मासिस्ट यशवंत पात्र, टेक्नीशियन कन्हैया निषाद, ब्लॉक के ग्रामीण और सुदूर अंचलों में निरंतर शिविर लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है । एमएमयू के District manager अनिकेत साहू के निर्देशन में देवभोग ब्लॉक की टीम द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है और गाँव-गाँव तक पहुँच कर लोगो को अपनी सेवा दे रहे है एम.एम.यु की टीम क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य सेवाओं हेतु अत्यंत लाभकारी साबित हो रही है । मुख्यमंत्री के इस योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के लोग दूर-दूर से आ कर अपना ईलाज करा रहे है , मुख्यमंत्री ने इस योजनाओ को सफल बनाने के साथ-साथ प्रथम प्राथमिकता में रखा है और सभी को ये योजनाओं मीले इस लिए गाँव-गाँव मे हाट बाजार योजना अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा चालू की है ।