रायपुर। शहर से बाहर सिटी बस नहीं चलाने का विवाद परिवहन मंत्री मो. अकबर की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभागार में हुई बैठक के बाद सुलझ गया है। रायपुर से दुर्ग के बीच चलने वाली आठ एसी सिटी बसों की जगह अब 5, रायपुर से खरोरा के बीच आठ नान एसी बसों की जगह छह बसें चलेंगी। वहीं शहर के 16 मार्गों पर मनीष ट्रेव्हस की सिटी बसें जल्द ही दौड़ते हुए नजर आएंगी।
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि सिटी बसों को निगम क्षेत्र से बाहर न चलाने पर अड़े मनीष ट्रेव्हस के संचालक का कहना था कि रायपुर से दुर्ग के अलावा अन्य जिलों के लिए सिटी बस नहीं चलेगी। रायपुर से अन्य जिलों में सिटी बस चलाने का मामला जिले की कमेटी तय करेगी। रायपुर एयरपोर्ट से दुर्ग रेलवे स्टेशन तक पांच एसी सिटी बसों का संचालन प्रति बस दो फेरों के लिए किया जाएगा। रायपुर एयरपोर्ट से तेलीबांधा चौक, भाठागांव बस स्टैंड, पावर हाउस, नेहरू नगर चौक और दुर्ग रेलवे स्टेशन तक बसें चलेंगी। इसी तरह से दुर्ग रेलवे स्टेशन से निर्धारित मार्ग से बसें वापस रायपुर लौटेंगी। इसका निर्णय परिवहन मंत्री मो. अकबर की अध्यक्षता में बस संचालक और नगर निगम के अधिकारियों के साथ हुई बैठ में तय कर लिया गया।
बैठक में जो निर्णय लिया गया है उसके मुताबिक रायपुर से दुर्ग के बीच चलने वाली आठ एसी सिटी बसों को लेकर विवाद था। बैठक में सर्वसम्मति से इसकी संख्या घटाकर पांच कर दी गई। इसी तरह रायपुर से खरोरा के बीच आठ नान एसी बसों की संख्या अब घटाकर छह कर दी गई है। तीन बसों को माना से स्टेशन तक चलाने का फैसला लिया गया है। अन्य मार्गों पर पहले की तरह की सिटी बसों का संचालन किया जाएगा। बसें निर्धारित स्टापेज पर ही यात्रियों को बैठाने के साथ उतारेगी। बीच में बस रोककर यात्रियों को नहीं बैठाया जाएगा।
इन मार्गों पर दौड़ेंगी सिटी बसें
रायपुर रेलवे स्टेशन से कुम्हारी बस्ती, घड़ी चौक वाया कुम्हारी चौक
रायपुर रेलवे स्टेशन से माना एयरपोर्ट वाया घडी चौक, माना कैंप
रायपुर रेलवे स्टेशन से मंदिर हसौद, नवागांव, पलौद, कोटनी
रायपुर रेलवे स्टेशन से पंडारी बस स्टैंड, अवंति चौक, मोवा, जीरो पाइंट, विधानसभा, दोंदे, खरोरा तिगड्डा
रायपुर रेलवे स्टेशन से फाफाडीह सिलियारी स्टेशन
रायपुर रेलवे स्टेशन से फाफाडीह, भनपुरी, उरला, कुम्हारी
रायपुर एयरपोर्ट से टाटीबंध चौक, यहां से भिलाई, दुर्ग बस स्टैंड
रायपुर रेलवे स्टेशन से घडी चौक, मैग्नेटो माल, एमएम फन सिटी, भानसोज
रायपुर रेलवे स्टेशन से घडी चौक, माना बस्ती, रावतपुरा कालेज, चंपारण
रायपुर रेलवे स्टेशन से तेलीबांधा, मंदिर हसौद, कुरुद, चंद्रखुरी
रायपुर रेलवे स्टेशन से धरसींवा, खैरखुंट, सुंगेरा
रायपुर रेलवे स्टेशन से नवा रायपुर मंत्रालय, संचालनालय वाया जोरा
रायपुर रेलवे स्टेशन से नवा रायपुर मंत्रालय, संचालनलय वाया माना बस्ती चौक, नगर घड़ी, पचपेड़ी नाका, टाटीबंध
रायपुर एयरपोर्ट से तेलीबांधा चौक, कुम्हारी, चरौदा, भिलाई-3, पावर हाउस, नेहरू नगर, दुर्ग बस तक स्टैंड (एसी बस)।
रायपुर रेलवे स्टेशन से पंडरी बस स्टैंड, विधानसभा, मांढर, सिलियारी
रायपुर रेलवे स्टेशन से भाठागांव बस स्टैंड