Home छत्तीसगढ़ केसीपी के 2 संदिग्ध सदस्यों पुलिस गिरफ्त में

केसीपी के 2 संदिग्ध सदस्यों पुलिस गिरफ्त में

160
0

नईदिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सोमवार को स्पेशल सेल ने आतंकी संगठन केसीपी के दो संदिग्ध सदस्य गिरफ्तार किए हैं। उधर, दिल्ली हिंसा की बात करे तो हिंसाग्रस्त इलाकों में पुलिस बल की भारी तैनाती के बीच धीरे धीरे जनजीवन पटरी पर लौट रहा है। वहीं, पुलिस ने रविवार को तीन अलग अलग जगहों से चार और शव बरामद किए। इसके साथ ही हिंसा में मरने वालों की संख्या 46 तक पहुंच गई है।
दूसरी ओर दिल्ली में रविवार शाम को कुछ जगहों पर हिंसा की अफवाह फैलने से माहौल तनावपूर्ण हो गया। कुछ देर के लिए मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए थे। हालांकि दिल्ली पुलिस ने कहा कि हालात पूरी तरह नियंत्रण में है और लोग अफवाहों पर ध्यान न दें। पुलिस के मुताबिक गोकलपुरी और शिव विहार में नालियों से चार और शव निकाले गए। दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसने अब तक की हिंसा के सिलसिले में 254 प्राथमिकी दर्ज की हैं और 903 व्यक्तियों को गिरफ्तार या हिरासत में लिया है। इनमें से 41 मामले आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किए गए हैं। पिछले चार दिनों में उत्तर-पूर्वी जिले से कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है। एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस निवासियों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और अधिकारियों को रिपोर्ट करने का आग्रह कर रही है।
पुलिस ने कहा कि रविवार को गोकलपुरी में दो नालों से तीन शव निकाले गए, जबकि एक शव को शिव विहार में एक नाले से बाहर निकाला गया। हालांकि, यह पता लगाया जाना बाकी है कि क्या वे दंगों से जुड़े हैं और अधिकारियों ने मरने वालों की संख्या को अपडेट नहीं किया है।