Home मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज का हुआ रंगारंग आयोजन

पर्यटन क्विज का हुआ रंगारंग आयोजन

35
0

धार। जिला मुख्यालय पर मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित पर्यटन क्विज का आयोजन विगत दिवस किया गया। स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित इस जिला स्तरीय पर्यटन क्विज में जिले के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की । मध्य प्रदेश के पर्यटक स्थलों ,कला संस्कृति ,एवं मध्य प्रदेश के भौगोलिक परिवेश पर आधारित मध्य प्रदेश पर्यटन क्विज का उद्देश्य विद्यार्थियों के साथ साथ आमजनों में मध्यप्रदेश के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। साथ ही मध्यप्रदेश के पर्यटक स्थलों का प्रचार-प्रसार भी इस आयोजन के माध्यम से किया जाता है ।इस आयोजन में प्रथम चरण में विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा ली गई। जिसमें मध्य प्रदेश के विभिन्न पहलुओं पर आधारित बहुविकल्पी प्रश्न हल करवाए गए । द्वितीय चरण में सर्वोच्च अंक प्राप्त 6 टीमों को सम्मिलित कर ऑडियो विजुअल मल्टीमीडिया क्विज का आयोजन किया गया । कंप्यूटर एवं एलइडी प्रोजेक्टर पर संचालित इस क्विज का प्रतिभागियों के साथ साथ दर्शकों द्वारा भी भरपूर आनंद लिया गया । मल्टीमीडिया राउंड के दौरान प्रतिभागियों से भी दर्शकों से भी प्रश्न पूछे गए और उन्हें आकर्षक उपहार दिए गए ।
इस जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में टैलेंट पब्लिक स्कूल धार द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। वहीं श्री सी के चंदेल मेमोरियल स्कूल को द्वितीय तथा आदर्श विद्या मंदिर खाचरोदा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । प्रतिभागियों को पुरस्कार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धार दीपाश्री गुप्ता द्वारा तथा उत्कृष्ट विद्यालय की प्राचार्य अमिता बाजपेई द्वारा प्रदान किए गए । विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के रिसोर्ट एवं होटलों में निशुल्क रहने, खाने एवं घूमने की सुविधा के कूपन, मेडल्स एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए । क्विज का संचालन क्विज मास्टर प्रवीण शर्मा द्वारा किया गया तथा स्कोरर की भूमिका श्याम शर्मा द्वारा निभाई गई । इस अवसर पर मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के अधिकारी, जिलाधिकारी, पत्रकारगण भी उपस्थित रहे ।जिला स्तर पर विजेता रही टीम राज्य स्तरीय आयोजन में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।