धमतरी । बीते रात पेट्रोल पंप के सामने गैरेज में आग लगने से सनसनी फैल गई थी। जिससे गैरेज में रखा सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया है। गैरेज में लगी आग से धुआं उठते हुए देख आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दीए सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड देर से पहुंची। सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब साढ़े दस बजे यह घटना बॉबे गैरेज इलाके में स्थित नारायण मिस्त्री की दुकान में लगी थी। बताया गया कि उसकी दुकान में वाहनों के लिये लकड़ी के समान डाले आदि बनाने का काम किया जाता है। अचानक वहां मौजूद लोगों को धुंआ उठता हुआ दिखा। कुछ देर में आग भड़क उठी थी। इसके बाद आस.पास के दुकानदारों एवं अन्य लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इधर लोगों का कहना है कि फायर ब्रिगेड में फोन करने के बाद भी वाहन देर से पहुंची जबकी जहां आग लगी थी उसके सामने पेट्रोल पंप स्थित है। यदि लोग तत्काल हरकत में नहीं आते तो आग आसपास की अन्य दुकानों को चपेट में भी ले सकती थी। हादसा बड़ा रूप भी ले सकता था। दुकान में आग कैसे लगी अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है।