काम से लौटते वक्त हुआ हादसा
धमतरी। बालोद जिला अंतर्गत ग्राम जगतरा गांव के पास एक छोटा हाथी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमे सवार 19 मजदूर घायल हो गए वही 5 मजदूरों की हालत गंभीर है जिसे इलाज के धमतरी जिला अस्पताल और मसीह अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गुरुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बालोदगहन गांव के लोग रोजगार गारंटी योजना के तहत काम करने के लिए पास के गांव नईपूरा गए थे। वही काम होने के बाद सभी मनरेगा मजदूर वँहा से गुजर रहे छोटा हाथी वाहन चालक से लिट मांगा और उसमें सवार होकर वापस अपने गांव बालोदगहन आ रहे थे। उसी दौरान जगतरा गांव के पास वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमे सवार 19 लोगो को चोट आई है जिसमे से 5 लोगो की हालत गंभीर है। घटना की जानकारी मिलते ही गुरुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल धमतरी और मसीह अस्पताल भेजा जंहा घायलों का इलाज जारी है।