Home मध्यप्रदेश थाना कोटर पुलिस की बड़ी सफलता, मंदिर से चोरी गई भगवान शिव...

थाना कोटर पुलिस की बड़ी सफलता, मंदिर से चोरी गई भगवान शिव की शिवलिंग 24 घंटे के अंदर किया बरामद

39
0

सतना। थाना कोटर में दि 31.08.22 को फरियादी राजभान सिंह पिता कुंजल सिंह उम्र 53 वर्ष निवासी खोहर थाना कोटर का उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट किया कि उसके गांव में गेवीनाथ शंकर जी का प्राचीन मंदिर बना है जिसमे शिवलिंग की प्रतिमा स्थापित है दि. 30.08.22 की रात को किसी व्यक्ति द्वारा मंदिर का शिवलिंग चुरा लिया गया जिसकी रिपोर्ट पर थाना कोटर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारम्भ की गयी संदेही की पता तलाश प्रारम्भ की गयी संदेही प्रणोद सिंह उर्फ पप्पू पिता शीवेन्द्र सिंह नि. खोहर को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो पुलिस को इधर उधर चकमा देकर गुमराह करने का प्रयास किया संदेही द्वारा पहले नदी में प्रवाहित करना बताता जिससे नदी में मूर्ति की तलाश की गयी जो शिवलिंग बरामद नहीं हुई संदेही से पुनः पूछताछ की गयी तो तालाब के पास वाले कुए में छुपाने की नीयत से फेकना बताया। मामले की गंम्भीरता को देखते हुए थाना प्रभारी कोटर मय थाना पुलिस स्टाफ के सम्भावित जगह मूर्ति की पता तलाश की गयी संदेही के बताये अनुसार ग्राम खोहर तलाब के पास कुआं में मूर्ति होने की आंशका पर करीब 60 फीट पानी भरा कुआ का पानी को 04 पम्प के माध्यम से निकलवाया जाकर मूर्ति बरामद की गयी । पुलिस के द्वारा मूर्ति को कब्जे में लिया एवं आरोपी की गिरफ़्तारी कर थाना लाया गया।
पंजीबद्ध अपराध क्रमांक धारा
अप.क्र. 216 /22 धारा 379 ताहि
गिरफ्तार आरोपी

  1. प्रणोद सिंह उर्फ पप्पू पिता शिवेन्द्र सिंह उम्र 41 वर्ष निःखोहर थाना कोटर जिला सतना (म.प्र.)